Step By Step Guide to Publish a Blog in Hindi

ब्‍लॉग बनाने के लिए स्‍टेप बाय स्‍टेप गाईड

आज मैं आपको ब्‍लॉग बनाने के लिए आवश्‍यक सभी महत्‍वपूर्ण पहलुओं से रूबरू कराउंगा। सबसे पहले ब्‍लॉग निर्माण से जुड़े सभी चरणों की जानकारी आपको दे दूं-
1.    ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफार्म का चयन
2.    ब्‍लॉग बनाना
a.    URL (ब्‍लॉग का पता) का चुनाव/ निर्धारण
b.    ब्‍लॉग के विषय के अनुसार थीम/टेम्‍प्‍लेट का चयन
c.    ब्‍लॉग की बेसिक सेटिंग्‍स का निर्धारण
d.    पोस्‍ट लिखना और उसे पब्लिश करना
3.    कस्‍टम डोमेन का चयन
4.    ब्‍लॉग के SEO पर कार्य करना
5.    ब्‍लॉग का मोनेटाइजेशन अर्थात ब्‍लॉग से आय अर्जित करना, पैसे कमाना

ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफार्म
सबसे पहले आइये ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफार्म की चर्चा करते हैं। ब्‍लॉगिंग के लिए अनेकों प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध हैं, परंतु सबसे लोकप्रिय प्‍लेटफार्म वर्डप्रेस और ब्‍लॉगर हैं। ये दोनो हीं प्‍लेटफॉर्म अपनी विभिन्‍न विशेषताओं के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय है।
ब्‍लॉगर गूगल आधारित प्‍लेटफार्म है जिसमें सहजता से बिना किसी विशेष तकनीकी ज्ञान के ब्‍लॉग बनाया जा सकता है। साथ ही यह पूरी तरह नि:शुल्‍क है और इसमें आपको होस्टिंग भी गूगल द्वारा नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराया जाता है।  इसी विशेषता के कारण अधिकतर लोग अपने ब्‍लॉगिंग कैरियर की शुरूआत ब्‍लॉगर प्‍लेटफार्म से ही करते हैं। गूगल आधारित प्‍लेटफार्म होने के कारण इसमें गूगल की अनेकों सुविधा का लाभ बड़ी आसानी से उठा सकते हैं।
    दूसरी ओर वर्डप्रेस प्‍लेटफार्म पर ब्‍लॉग निर्माण करने के लिए थोड़े तकनीकी ज्ञान की आवश्‍यकता होती है। ध्‍यान रखें यहां जब हम वर्डप्रेस की बात करते हैं तो यह एक ओपेन सॉर्स सॉफ्टवेयर है जिसे आपको होस्टिंग सर्वर पर इंस्‍टॉल करना होता है। इसकी विस्‍तृत सूचना आपको wordpress.org पर प्राप्‍त होगी। SEO औ कस्‍टमाइजेशन संबंधी पूर्ण नियंत्रण के कारण आज के समय में वर्डप्रेस सर्वाधिक लोकप्रिय है।
वर्डप्रेस और ब्‍लॉगर प्‍लेटफार्म का तुलनात्‍मक अध्‍ययन के लिए यहाँ क्लिक करें।

ब्‍लॉग बनाना
हम यहां ब्‍लॉगर प्‍लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए ब्‍लॉग बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा करते हैं। अगले पोस्‍ट में वर्डप्रेस प्‍लेटफॉर्म द्वारा ब्‍लॉग निर्माण की पूरी प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे।

    सबसे पहले ब्‍लॉगर प्‍लेटफॉर्म का प्रयोग करने के लिए आपके पास जीमेल एकाउंट होना चाहिए। आप ब्‍लॉगर.कॉम पर उसके द्वारा लाग-इन करें। यहां आप निम्‍नलिखित चरणों के द्वारा सफलतापूर्वक ब्‍लॉग निर्माण कर सकते हैं-
स्‍टेप-1.  बायें पैनल पर आपको ब्‍लॉगर के लोगों के नीचे New Blog का ऑप्‍शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
स्‍टेप-2. एक पॉप-अप स्‍क्रीन आएगा, यहां आपसे ब्‍लॉग के टाइटल के बारे में पूछा जाएगा। यहां आप ब्‍लॉग का टाईटल डालकर आगे बढें।
स्‍टेप-3.    अगले स्‍टेप में आपको ब्‍लॉग के address के बारे में पूछा जाएगा। यहां ब्‍लागर आपको .blogspot.com डोमेन मुफ्त में प्रदान करता है। अर्थात आप जो address देंगे उसके साथ .blogspot.com जुड़ जाएगा। बाद में आप कस्‍टम डोमेन गूगल डोमेन, गोडैडी अथवा अन्‍य डोमेन प्रोवाईडर की सहायता से प्राप्‍त कर सकते हैं। मनपसंद उपलब्‍ध एड्रेस को सेव कर लें, अब आपका ब्‍लॉग तैयार है। 
Blogging-tips

 
अधिक जानकारी के लिए अगला पोस्‍ट देखें।

Post a Comment

और नया पुराने